1 शमूएल 22:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 फिर शाऊल के सेवकों के मुखिया एदोमी दोएग+ ने कहा,+ “मैंने यिशै के बेटे को नोब में देखा था। वह अहीतूब के बेटे अहीमेलेक+ के पास आया था। 1 शमूएल 22:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 फिर राजा ने दोएग+ से कहा, “तू जा और याजकों को मार डाल!” एदोमी+ दोएग फौरन गया और उसने अकेले ही सब याजकों को मार डाला। उसने उस दिन 85 याजकों का कत्ल किया जो मलमल का एपोद पहने हुए थे।+ भजन 109:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 क्योंकि दुष्ट और धोखेबाज़ मेरे खिलाफ बोलते हैं, अपनी ज़बान से मेरे बारे में झूठी बातें कहते हैं।+
9 फिर शाऊल के सेवकों के मुखिया एदोमी दोएग+ ने कहा,+ “मैंने यिशै के बेटे को नोब में देखा था। वह अहीतूब के बेटे अहीमेलेक+ के पास आया था।
18 फिर राजा ने दोएग+ से कहा, “तू जा और याजकों को मार डाल!” एदोमी+ दोएग फौरन गया और उसने अकेले ही सब याजकों को मार डाला। उसने उस दिन 85 याजकों का कत्ल किया जो मलमल का एपोद पहने हुए थे।+