भजन 27:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 यहोवा पर आशा रख,+हिम्मत से काम ले, अपना दिल मज़बूत रख।+ हाँ, यहोवा पर आशा रख। भजन 123:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 जैसे दासों की आँखें अपने मालिक के हाथ पर लगी रहती हैं,जैसे एक दासी की आँखें अपनी मालकिन के हाथ पर लगी रहती हैं,वैसे ही हमारी आँखें हमारे परमेश्वर यहोवा पर टिकी रहती हैं,+तब तक जब तक कि वह हम पर कृपा न करे।+ नीतिवचन 18:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यहोवा का नाम एक मज़बूत मीनार है,+ जिसमें भागकर नेक जन हिफाज़त पाता है।*+
2 जैसे दासों की आँखें अपने मालिक के हाथ पर लगी रहती हैं,जैसे एक दासी की आँखें अपनी मालकिन के हाथ पर लगी रहती हैं,वैसे ही हमारी आँखें हमारे परमेश्वर यहोवा पर टिकी रहती हैं,+तब तक जब तक कि वह हम पर कृपा न करे।+