2 हे तारोंवाले बाजे, जाग,
हे सुरमंडल, तू भी जाग।+
मैं भोर को जगाऊँगा।
3 हे यहोवा, मैं देश-देश के लोगों के बीच तेरी तारीफ करूँगा,
राष्ट्रों के बीच तेरी तारीफ में गीत गाऊँगा।
4 क्योंकि तेरा अटल प्यार क्या ही महान है,
आसमान जितना ऊँचा है,+
तेरी वफादारी आकाश की बुलंदियाँ छूती है।
5 हे परमेश्वर, तेरी महिमा आसमान के ऊपर हो,
तेरा वैभव पूरी धरती पर फैल जाए।+