-
1 शमूएल 24:11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 मेरे पिता, यह देख, तेरे बागे के छोर का एक टुकड़ा मेरे हाथ में है। जब मैंने यह छोर काटा तब मैं तुझे जान से मार भी सकता था। मगर मैंने ऐसा नहीं किया। इससे तू समझ सकता है कि तेरा बुरा करने या तुझसे बगावत करने का मेरा कोई इरादा नहीं। मैंने तेरे खिलाफ कोई पाप नहीं किया,+ फिर भी तू मेरी जान लेने पर तुला हुआ है।+
-
-
भजन 69:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
मेरे कपटी दुश्मन* जो मुझे मिटाने पर तुले हैं,
उनकी गिनती बेशुमार हो गयी है।
मैंने जो चुराया नहीं वह भी मुझे देना पड़ा।
-