उत्पत्ति 15:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 इसके बाद अब्राम को एक दर्शन में यहोवा का यह संदेश मिला: “अब्राम, तुझे किसी बात से डरने की ज़रूरत नहीं।+ मैं तेरे लिए एक ढाल हूँ।+ मैं तुझे बहुत बड़ा इनाम दूँगा।”+ व्यवस्थाविवरण 33:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 हे इसराएल, तू कितना सुखी है!+ तेरे जैसा और कोई नहीं,+यहोवा तेरा उद्धार करता है,+वह तेरी हिफाज़त करनेवाली ढाल है,+वह तेरी विजयी तलवार है। दुश्मन तेरे आगे डर से दुबक जाएँगे+और तू उनकी पीठ* रौंद डालेगा।” भजन 3:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 मगर हे यहोवा, तू मेरे चारों तरफ एक ढाल है,+तू मेरी शान है,+ तू ही मेरा सिर ऊँचा उठाता है।+
15 इसके बाद अब्राम को एक दर्शन में यहोवा का यह संदेश मिला: “अब्राम, तुझे किसी बात से डरने की ज़रूरत नहीं।+ मैं तेरे लिए एक ढाल हूँ।+ मैं तुझे बहुत बड़ा इनाम दूँगा।”+
29 हे इसराएल, तू कितना सुखी है!+ तेरे जैसा और कोई नहीं,+यहोवा तेरा उद्धार करता है,+वह तेरी हिफाज़त करनेवाली ढाल है,+वह तेरी विजयी तलवार है। दुश्मन तेरे आगे डर से दुबक जाएँगे+और तू उनकी पीठ* रौंद डालेगा।”