भजन 13:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 मुझे तो तेरे अटल प्यार पर पूरा भरोसा है,+तू जो उद्धार दिलाता है उससे मेरा दिल मगन होगा।+ भजन 20:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 तू जो उद्धार दिलाता है उसकी वजह से हम खुशी से जयजयकार करेंगे,+अपने परमेश्वर के नाम की महिमा करेंगे।+ यहोवा तेरी सभी गुज़ारिशें पूरी करे।
5 तू जो उद्धार दिलाता है उसकी वजह से हम खुशी से जयजयकार करेंगे,+अपने परमेश्वर के नाम की महिमा करेंगे।+ यहोवा तेरी सभी गुज़ारिशें पूरी करे।