भजन 56:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 हे परमेश्वर, तुझसे मानी मन्नतें पूरी करना मेरा फर्ज़ है,+मैं तेरा शुक्रिया अदा करूँगा।+ भजन 116:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मैंने यहोवा से जो मन्नतें मानी हैं,वे उसके सब लोगों के देखते पूरी करूँगा।+ सभोपदेशक 5:4, 5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 जब-जब तू परमेश्वर से मन्नत माने, उसे पूरा करने में देर न करना+ क्योंकि वह मूर्ख से खुश नहीं होता, जो अपनी मन्नत पूरी नहीं करता।+ तू जो भी मन्नत माने उसे पूरा करना।+ 5 मन्नत मानकर उसे पूरा न करने से तो अच्छा है कि तू मन्नत ही न माने।+
4 जब-जब तू परमेश्वर से मन्नत माने, उसे पूरा करने में देर न करना+ क्योंकि वह मूर्ख से खुश नहीं होता, जो अपनी मन्नत पूरी नहीं करता।+ तू जो भी मन्नत माने उसे पूरा करना।+ 5 मन्नत मानकर उसे पूरा न करने से तो अच्छा है कि तू मन्नत ही न माने।+