भजन 34:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 इस दुखी इंसान ने यहोवा को पुकारा और उसने सुना। परमेश्वर ने उसे सारी मुसीबतों से बचाया।+ भजन 65:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 हे प्रार्थना के सुननेवाले, सब किस्म के लोग तेरे पास आएँगे।+ भजन 116:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 116 मैं यहोवा से प्यार करता हूँ,क्योंकि वह मेरी आवाज़ सुनता है,*मेरी मदद की पुकार सुनता है।+ 1 यूहन्ना 3:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 और हम उससे चाहे जो भी माँगें वह हमें देता है+ क्योंकि हम उसकी आज्ञाएँ मानते हैं और वही करते हैं जो उसकी नज़र में अच्छा है।
22 और हम उससे चाहे जो भी माँगें वह हमें देता है+ क्योंकि हम उसकी आज्ञाएँ मानते हैं और वही करते हैं जो उसकी नज़र में अच्छा है।