व्यवस्थाविवरण 28:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 लेकिन अगर तुम अपने परमेश्वर यहोवा की सभी आज्ञाओं और विधियों को सख्ती से नहीं मानोगे जो आज मैं तुम्हें सुना रहा हूँ और इस तरह उसकी बात नहीं सुनोगे, तो ये सारे शाप तुम पर आ पड़ेंगे:+ व्यवस्थाविवरण 28:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 तुम्हारे ऊपर का आसमान ताँबे की तरह बन जाएगा और तुम्हारे नीचे की ज़मीन लोहे जैसी हो जाएगी।+ भजन 107:33, 34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 वह नदियों को रेगिस्तान में बदल देता है,पानी के सोतों को सूखी ज़मीन में+34 और उपजाऊ ज़मीन को नमकवाली ज़मीन में बदल देता है,+वहाँ के रहनेवालों की दुष्टता की वजह से वह ऐसा करता है।
15 लेकिन अगर तुम अपने परमेश्वर यहोवा की सभी आज्ञाओं और विधियों को सख्ती से नहीं मानोगे जो आज मैं तुम्हें सुना रहा हूँ और इस तरह उसकी बात नहीं सुनोगे, तो ये सारे शाप तुम पर आ पड़ेंगे:+
33 वह नदियों को रेगिस्तान में बदल देता है,पानी के सोतों को सूखी ज़मीन में+34 और उपजाऊ ज़मीन को नमकवाली ज़मीन में बदल देता है,+वहाँ के रहनेवालों की दुष्टता की वजह से वह ऐसा करता है।