-
2 राजा 6:16, 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 मगर एलीशा ने कहा, “घबरा मत!+ उनके साथ जितने हैं उनसे कहीं ज़्यादा हमारे साथ हैं।”+ 17 फिर एलीशा प्रार्थना करने लगा, “हे यहोवा, मेहरबानी करके इसकी आँखें खोल दे ताकि यह देख सके।”+ यहोवा ने फौरन एलीशा के सेवक की आँखें खोल दीं और उसने देखा कि एलीशा के चारों तरफ+ का पहाड़ी इलाका ऐसे घोड़ों और युद्ध-रथों से भरा पड़ा है जो आग जैसे दिखायी दे रहे थे।+
-