25 दाविद और इसराएल के मुखिया और हज़ारों की टुकड़ियों के प्रधान साथ मिलकर ओबेद-एदोम के घर की तरफ गए ताकि वहाँ से यहोवा के करार के संदूक को खुशियाँ मनाते हुए ला सकें।+
28 सभी इसराएली नरसिंगे और तुरही फूँकते हुए,+ झाँझ और तारोंवाले बाजे और सुरमंडल ज़ोर-ज़ोर से बजाते हुए और जयजयकार करते हुए यहोवा के करार का संदूक ला रहे थे।+