1 इतिहास 15:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 इसके बाद दाविद ने लेवियों के प्रधानों को बताया कि वे अपने भाइयों को, जो गायक थे, गाने के लिए ठहराएँ ताकि वे तारोंवाले बाजे, सुरमंडल+ और झाँझ बजाकर ऊँची आवाज़ में गाते हुए जयजयकार करें।+ भजन 87:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 गानेवाले+ और घेरा बनाकर नाचनेवाले,+ सभी कहेंगे,“मेरे सब सोते तुझसे ही निकलते हैं।”*+ भजन 150:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 नरसिंगा फूँकते हुए+ उसकी तारीफ करो। तारोंवाला बाजा और सुरमंडल बजाते हुए+ उसकी तारीफ करो।
16 इसके बाद दाविद ने लेवियों के प्रधानों को बताया कि वे अपने भाइयों को, जो गायक थे, गाने के लिए ठहराएँ ताकि वे तारोंवाले बाजे, सुरमंडल+ और झाँझ बजाकर ऊँची आवाज़ में गाते हुए जयजयकार करें।+