10 इसके बाद शीबा की रानी ने राजा को 120 तोड़े* सोना, बहुत सारा बलसाँ का तेल+ और अनमोल रत्न तोहफे में दिए।+ उसने सुलैमान को जितना बलसाँ का तेल दिया था उतना फिर कभी किसी ने नहीं दिया।
23 फिर कई लोग यहोवा के लिए भेंट लेकर यरूशलेम आए और यहूदा के राजा हिजकियाह को तोहफे में बढ़िया-बढ़िया चीज़ें दीं।+ इसके बाद से सब राष्ट्र हिजकियाह का बहुत आदर करने लगे।