मत्ती 27:48 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 48 उनमें से एक ने फौरन दौड़कर एक स्पंज लिया और उसे खट्टी दाख-मदिरा में डुबोकर नरकट पर रखा और उसे पीने के लिए दिया।+ मरकुस 15:36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 36 फिर एक आदमी भागकर गया और उसने एक स्पंज को खट्टी दाख-मदिरा में डुबोकर नरकट पर रखा और उसे यह कहते हुए पीने के लिए दिया,+ “देखते हैं, एलियाह इसे नीचे उतारने के लिए आता है या नहीं।” लूका 23:36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 36 यहाँ तक कि सैनिकों ने भी उसकी खिल्ली उड़ायी और उसे खट्टी दाख-मदिरा देते हुए+ कहा, यूहन्ना 19:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 वहाँ खट्टी दाख-मदिरा से भरा एक घड़ा रखा था। इसलिए उन्होंने खट्टी दाख-मदिरा में भिगोए हुए एक स्पंज को मरुए* की डंडी पर रखा और उसके मुँह से लगाया।+
48 उनमें से एक ने फौरन दौड़कर एक स्पंज लिया और उसे खट्टी दाख-मदिरा में डुबोकर नरकट पर रखा और उसे पीने के लिए दिया।+
36 फिर एक आदमी भागकर गया और उसने एक स्पंज को खट्टी दाख-मदिरा में डुबोकर नरकट पर रखा और उसे यह कहते हुए पीने के लिए दिया,+ “देखते हैं, एलियाह इसे नीचे उतारने के लिए आता है या नहीं।”
29 वहाँ खट्टी दाख-मदिरा से भरा एक घड़ा रखा था। इसलिए उन्होंने खट्टी दाख-मदिरा में भिगोए हुए एक स्पंज को मरुए* की डंडी पर रखा और उसके मुँह से लगाया।+