भजन 17:8, 9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 अपनी आँख की पुतली की तरह मुझे सँभाले रख,+अपने पंखों की छाँव तले मुझे छिपा ले।+ 9 दुष्टों से मेरी रक्षा कर जो मुझ पर हमला करते हैं,उन जानी दुश्मनों से जो मुझे घेर लेते हैं।+ भजन 59:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 59 हे मेरे परमेश्वर, मुझे दुश्मनों से छुड़ा ले,+हमलावरों से बचा ले।+ भजन 140:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 हे यहोवा, मुझे दुष्टों के हाथों में पड़ने से बचा,+खूँखार आदमियों से मेरी हिफाज़त कर,जो मुझे गिराने की साज़िश करते हैं। मत्ती 6:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 जब हम पर परीक्षा आए तो हमें गिरने न दे,+ मगर हमें शैतान* से बचा।’*+
8 अपनी आँख की पुतली की तरह मुझे सँभाले रख,+अपने पंखों की छाँव तले मुझे छिपा ले।+ 9 दुष्टों से मेरी रक्षा कर जो मुझ पर हमला करते हैं,उन जानी दुश्मनों से जो मुझे घेर लेते हैं।+
4 हे यहोवा, मुझे दुष्टों के हाथों में पड़ने से बचा,+खूँखार आदमियों से मेरी हिफाज़त कर,जो मुझे गिराने की साज़िश करते हैं।