42 “इसने दूसरों को तो बचाया, मगर खुद को नहीं बचा सकता! यह इसराएल का राजा है।+ अब यह यातना के काठ से नीचे तो उतरे, तब हम इसका यकीन करेंगे। 43 इसने परमेश्वर पर भरोसा रखा है, अगर परमेश्वर इसे चाहता है, तो इसे बचाए+ क्योंकि इसने कहा है, ‘मैं परमेश्वर का बेटा हूँ।’”+