अय्यूब 12:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 लुटेरे अपने डेरों में चैन से रहते हैं,+जो परमेश्वर का क्रोध भड़काते हैं वे उतने ही महफूज़ हैं+जितने वे लोग, जो अपने देवता की मूरतें लिए फिरते हैं। अय्यूब 21:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 ऐसा क्यों है कि दुष्ट लंबी उम्र जीता है,+सुख से रहता है, दौलतमंद* हो जाता है?+ अय्यूब 21:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 उसका घर महफूज़ है, उसे कोई डर नहीं सताता,+परमेश्वर उसे अपनी छड़ी से सज़ा नहीं देता।
6 लुटेरे अपने डेरों में चैन से रहते हैं,+जो परमेश्वर का क्रोध भड़काते हैं वे उतने ही महफूज़ हैं+जितने वे लोग, जो अपने देवता की मूरतें लिए फिरते हैं।