26 ‘यहोवा ऐलान करता है, “कल नाबोत और उसके बेटों का जो खून बहाया गया था वह मैंने देखा है।”+ यहोवा ऐलान करता है, “मैं इसी ज़मीन पर तुझसे उनके खून का बदला लूँगा।”’+ इसलिए बिदकर, तू इसे उठाकर नाबोत की इसी ज़मीन पर फेंक दे, ठीक जैसे यहोवा ने कहा था।”+
23 तो तू स्वर्ग से सुनकर कार्रवाई करना। तू अपने सेवकों का न्याय करना, उनमें से जो दुष्ट है उसे उसके किए की सज़ा देना+ और जो नेक है उसे बेकसूर* ठहराना और उसकी नेकी के मुताबिक उसे फल देना।+