उत्पत्ति 1:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 परमेश्वर ने कहा, “उजाला हो जाए” और उजाला हो गया।+ उत्पत्ति 1:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 परमेश्वर ने उजाले को दिन कहा और अँधेरे को रात।+ फिर शाम हुई और सुबह हुई। इस तरह पहला दिन पूरा हुआ। भजन 136:7, 8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 उसने बड़ी-बड़ी ज्योतियाँ बनायीं,+क्योंकि उसका अटल प्यार सदा बना रहता है, 8 उसने दिन पर अधिकार रखने के लिए सूरज बनाया,+क्योंकि उसका अटल प्यार सदा बना रहता है,
5 परमेश्वर ने उजाले को दिन कहा और अँधेरे को रात।+ फिर शाम हुई और सुबह हुई। इस तरह पहला दिन पूरा हुआ।
7 उसने बड़ी-बड़ी ज्योतियाँ बनायीं,+क्योंकि उसका अटल प्यार सदा बना रहता है, 8 उसने दिन पर अधिकार रखने के लिए सूरज बनाया,+क्योंकि उसका अटल प्यार सदा बना रहता है,