निर्गमन 13:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 उस दिन तुम अपने-अपने बेटे को बताना, ‘जब मैं मिस्र से निकला था, तब यहोवा ने मेरी खातिर जो किया उसी की याद में यह त्योहार मनाया जाता है।’+ भजन 44:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 44 हे परमेश्वर, हमारे कानों ने तेरे बारे में सुना है,तेरे कामों का ब्यौरा पुरखों की ज़बानी सुना है,+जो तूने उनके दिनों में किए थे,हाँ, मुद्दतों पहले किए थे।
8 उस दिन तुम अपने-अपने बेटे को बताना, ‘जब मैं मिस्र से निकला था, तब यहोवा ने मेरी खातिर जो किया उसी की याद में यह त्योहार मनाया जाता है।’+
44 हे परमेश्वर, हमारे कानों ने तेरे बारे में सुना है,तेरे कामों का ब्यौरा पुरखों की ज़बानी सुना है,+जो तूने उनके दिनों में किए थे,हाँ, मुद्दतों पहले किए थे।