21 फिर मैंने तुम्हारे उस पाप को, उस बछड़े+ को आग में जला दिया। मैंने उसे ऐसा चूर-चूर कर दिया कि वह महीन धूल की तरह हो गया और मैंने वह धूल पहाड़ से नीचे बहनेवाली पानी की धारा में फेंक दी।+
22 इसके बाद तुमने तबेरा,+ मस्सा+ और किबरोत-हत्तावा+ में भी यहोवा का क्रोध भड़काया।