-
गिनती 11:31-34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 फिर यहोवा ने ऐसी तेज़ हवा चलायी जो समुंदर के ऊपर उड़नेवाली बटेरों को अपने साथ बहाकर ले आयी और उन्हें छावनी के आस-पास गिरा दिया।+ वे इतनी भारी तादाद में थीं कि छावनी के दोनों तरफ एक दिन के सफर की दूरी तक फैल गयीं। वे छावनी के चारों तरफ ज़मीन से करीब दो हाथ* की ऊँचाई तक छा गयीं। 32 अब लोग सारा दिन और सारी रात जागकर बटेर इकट्ठा करते रहे। फिर वे अगले दिन भी जा-जाकर बटेर जमा करते रहे। किसी ने भी दस होमेर* से कम नहीं बटोरा। और वे छावनी के चारों तरफ अपने लिए बटेरों का गोश्त फैलाते गए। 33 मगर लोगों ने बटेरों का गोश्त खाने के लिए दाँतों से काटा ही था और उसे चबा भी न पाए थे कि यहोवा का क्रोध उन पर भड़क उठा। यहोवा ने उन पर ऐसा कहर ढाया कि बड़ी तादाद में लोग मारे गए।+
34 लोगों ने उस जगह का नाम किबरोत-हत्तावा* रखा+ क्योंकि वहाँ उन्होंने उन लोगों को दफनाया जिन्होंने खाने के लिए लालच किया था।+
-