-
गिनती 14:2-4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 सभी इसराएली मूसा और हारून के खिलाफ कुड़कुड़ाने लगे।+ उनकी पूरी मंडली कहने लगी, “काश, हम मिस्र में ही मर जाते या इस वीराने में ही मर जाते! 3 यहोवा क्यों हमें उस देश में ले जा रहा है?+ बस इसलिए कि दुश्मन आकर हमें तलवार से मार डालें और हमारे बीवी-बच्चों को बंदी बनाकर ले जाएँ?+ इससे तो अच्छा है कि हम मिस्र लौट जाएँ।”+ 4 यहाँ तक कि वे एक-दूसरे से कहने लगे, “आओ हम अपने लिए एक अगुवा चुन लेते हैं और मिस्र लौट जाते हैं!”+
-
-
1 कुरिंथियों 10:8-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 न ही हम नाजायज़ यौन-संबंध* रखने का पाप करें जैसे उनमें से कुछ ने किया था और एक ही दिन में उनमें से 23,000 मारे गए।+ 9 न ही हम यहोवा* की परीक्षा लें,+ जैसे उनमें से कुछ ने उसकी परीक्षा ली और साँपों के डसने से मर गए।+ 10 न ही हम कुड़कुड़ानेवाले बनें, ठीक जैसे उनमें से कुछ कुड़कुड़ाते थे+ और नाश करनेवाले के हाथों मारे गए।+
-