7 लोग मूसा के पास आए और कहने लगे, “हमने यहोवा के खिलाफ और तेरे खिलाफ बात करके पाप किया है।+ अब तू हमारी तरफ से यहोवा से माफी की भीख माँग ताकि वह इन साँपों को हमारे बीच से दूर कर दे।” तब मूसा ने लोगों की तरफ से परमेश्वर से माफी माँगी।+
3 याबीन के* पास 900 युद्ध-रथ थे जिनके पहियों में तलवारें लगी हुई थीं।*+ वह इसराएलियों पर 20 साल तक बड़ी बेरहमी से ज़ुल्म ढाता रहा।+ इसलिए इसराएलियों ने रो-रोकर यहोवा से मदद की भीख माँगी।+