गिनती 14:19, 20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 इसलिए दया करके इन लोगों का गुनाह माफ कर दे, जैसे तू इन्हें मिस्र से निकाल लाने के समय से लेकर अब तक माफ करता आया है। ऐसा करके दिखा कि तेरा अटल प्यार कितना महान है।”+ 20 तब यहोवा ने उससे कहा, “ठीक है, जैसे तूने कहा है मैं उन्हें माफ कर देता हूँ।+ यिर्मयाह 30:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 यहोवा ऐलान करता है, “क्योंकि मैं तुझे बचाने के लिए तेरे साथ हूँ। मैं उन सभी राष्ट्रों को मिटा दूँगा जहाँ मैंने तुझे तितर-बितर कर दिया था,+मगर तुझे नहीं मिटाऊँगा।+ मैं तुझे सुधारने के लिए उतनी फटकार लगाऊँगा जितनी सही है,तुझे सज़ा दिए बिना हरगिज़ न छोड़ूँगा।”+ विलापगीत 3:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 यहोवा के अटल प्यार की वजह से ही हमारा अंत नहीं हुआ है,+उसकी दया कभी मिटती नहीं।+
19 इसलिए दया करके इन लोगों का गुनाह माफ कर दे, जैसे तू इन्हें मिस्र से निकाल लाने के समय से लेकर अब तक माफ करता आया है। ऐसा करके दिखा कि तेरा अटल प्यार कितना महान है।”+ 20 तब यहोवा ने उससे कहा, “ठीक है, जैसे तूने कहा है मैं उन्हें माफ कर देता हूँ।+
11 यहोवा ऐलान करता है, “क्योंकि मैं तुझे बचाने के लिए तेरे साथ हूँ। मैं उन सभी राष्ट्रों को मिटा दूँगा जहाँ मैंने तुझे तितर-बितर कर दिया था,+मगर तुझे नहीं मिटाऊँगा।+ मैं तुझे सुधारने के लिए उतनी फटकार लगाऊँगा जितनी सही है,तुझे सज़ा दिए बिना हरगिज़ न छोड़ूँगा।”+