20 और मिस्रियों और इसराएलियों के बीच खड़ा हो गया।+ बादल ने एक तरफ अँधेरा कर दिया, मगर दूसरी तरफ इतनी रौशनी फैलायी कि रात-भर उजाला रहा।+ बादल की वजह से मिस्री पूरी रात इसराएलियों के पास नहीं आ सके।
29 विश्वास ही से उन्होंने लाल सागर को ऐसे पार किया जैसे सूखी ज़मीन पर चल रहे हों।+ मगर जब मिस्रियों ने पार करने की कोशिश की, तो उन्हें सागर ने निगल लिया।+