-
यहोशू 24:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 तुम्हारे वहाँ जाने से पहले ही मैंने उनका हौसला तोड़ दिया।* और जैसे तुमने एमोरियों के दोनों राजाओं को खदेड़ा था उसी तरह तुमने उन्हें भी खदेड़ डाला।+ मगर यह जीत तुम्हें अपनी तलवार और धनुष के दम पर नहीं मिली।+ 13 इस तरह मैंने तुम्हें ऐसा देश दिया जिसके लिए तुमने कोई मेहनत नहीं की और न ही तुमने इसके शहर खड़े किए।+ तुम सिर्फ यहाँ आए और रहने लगे। और अंगूरों और जैतून के जो बाग तुमने नहीं लगाए, उनके फल खाने लगे।’+
-
-
1 राजा 4:25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 सुलैमान के दिनों में पूरा यहूदा और इसराएल हर खतरे से महफूज़ था। दान से बरशेबा तक हर कोई अपनी अंगूर की बेल और अपने अंजीर के पेड़ तले चैन से रहता था।
-