निर्गमन 4:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 तू फिरौन से कहना, ‘यहोवा कहता है, “इसराएल मेरा बेटा है, मेरा पहलौठा।+ यशायाह 49:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 और अब यहोवा ने, जिसने मुझे गर्भ से ही अपना सेवक होने के लिए रचा,मुझे यह आदेश दिया है कि मैं याकूब को वापस उसके पास लाऊँताकि इसराएल उसके सामने इकट्ठा हो सके।+ मैं यहोवा की नज़रों में ऊँचा किया जाऊँगा,मेरा परमेश्वर मेरी ताकत बनेगा।
5 और अब यहोवा ने, जिसने मुझे गर्भ से ही अपना सेवक होने के लिए रचा,मुझे यह आदेश दिया है कि मैं याकूब को वापस उसके पास लाऊँताकि इसराएल उसके सामने इकट्ठा हो सके।+ मैं यहोवा की नज़रों में ऊँचा किया जाऊँगा,मेरा परमेश्वर मेरी ताकत बनेगा।