13 परमेश्वर ने उसे धरती की ऊँची-ऊँची जगहों पर कब्ज़ा दिलाया,+
जिस वजह से उसने खेत की उपज खायी।+
परमेश्वर ने उसे चट्टान का शहद खिलाया
और चकमक चट्टान का तेल पिलाया।
14 वह उसे गायों का मक्खन, भेड़-बकरियों का दूध,
मोटी-ताज़ी भेड़ों, बाशान के मेढ़ों और बकरों का गोश्त
और सबसे बढ़िया किस्म का गेहूँ खाने को देता रहा।+
और तुमने रसीले अंगूरों से बनी दाख-मदिरा भी पी।