निर्गमन 32:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 इस बीच जब लोगों ने देखा कि मूसा पहाड़ से नीचे आने में देर लगा रहा है,+ तो वे सब हारून के पास जमा हो गए और उससे कहने लगे, “पता नहीं उस मूसा का क्या हुआ, जो हमें मिस्र से निकालकर यहाँ ले आया था। इसलिए अब हमारी अगुवाई के लिए तू एक देवता बना दे।”+ व्यवस्थाविवरण 32:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 जब यशूरून* मोटा हो गया, तो वह बागी बन गया और लात मारने लगा। तुझ पर चरबी चढ़ गयी है, तू मोटा हो गया है, फैल गया है।+ इसीलिए उसने परमेश्वर को छोड़ दिया जिसने उसे बनाया था,+उसने अपने उद्धार की चट्टान को तुच्छ जाना।
32 इस बीच जब लोगों ने देखा कि मूसा पहाड़ से नीचे आने में देर लगा रहा है,+ तो वे सब हारून के पास जमा हो गए और उससे कहने लगे, “पता नहीं उस मूसा का क्या हुआ, जो हमें मिस्र से निकालकर यहाँ ले आया था। इसलिए अब हमारी अगुवाई के लिए तू एक देवता बना दे।”+
15 जब यशूरून* मोटा हो गया, तो वह बागी बन गया और लात मारने लगा। तुझ पर चरबी चढ़ गयी है, तू मोटा हो गया है, फैल गया है।+ इसीलिए उसने परमेश्वर को छोड़ दिया जिसने उसे बनाया था,+उसने अपने उद्धार की चट्टान को तुच्छ जाना।