-
निर्गमन 1:8-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 कुछ समय बाद मिस्र में एक नया राजा गद्दी पर बैठा जो यूसुफ को नहीं जानता था। 9 उस राजा ने अपने लोगों से कहा, “देखो, इन इसराएलियों की गिनती हमसे ज़्यादा हो गयी है और ये हमसे ज़्यादा ताकतवर हो गए हैं!+ 10 इसलिए आओ हम इनकी आबादी रोकने की कोई तरकीब सोचें, वरना इनकी तादाद इसी तरह बढ़ती जाएगी। और अगर हमारे दुश्मनों ने हमारे खिलाफ जंग छेड़ी तो ये इसराएली उनके साथ मिल जाएँगे और हमसे लड़ेंगे और यह देश छोड़कर भाग जाएँगे।”
-