भजन 27:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मैंने यहोवा से सिर्फ एक चीज़ माँगी है,यही मेरी दिली तमन्ना हैकि मैं सारी ज़िंदगी यहोवा के भवन में निवास करूँ+ताकि यहोवा की मनोहरता निहार सकूँऔर उसके मंदिर* को एहसान-भरे दिल से* देखता रहूँ।+ भजन 43:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 अपनी रौशनी और सच्चाई मुझे दे।+ वे मुझे राह दिखाएँ,+तेरे पवित्र पहाड़ और तेरे महान डेरे के पास ले जाएँ।+ भजन 46:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 एक नदी है जिसकी धाराओं से परमेश्वर का नगर,परम-प्रधान का महान पवित्र डेरा खुशी से झूम उठता है।+
4 मैंने यहोवा से सिर्फ एक चीज़ माँगी है,यही मेरी दिली तमन्ना हैकि मैं सारी ज़िंदगी यहोवा के भवन में निवास करूँ+ताकि यहोवा की मनोहरता निहार सकूँऔर उसके मंदिर* को एहसान-भरे दिल से* देखता रहूँ।+
3 अपनी रौशनी और सच्चाई मुझे दे।+ वे मुझे राह दिखाएँ,+तेरे पवित्र पहाड़ और तेरे महान डेरे के पास ले जाएँ।+