29 वह थके हुओं में दम भर देता है,
कमज़ोरों को गज़ब की ताकत देता है।+
30 लड़के थककर चूर हो जाएँगे,
जवान आदमी लड़खड़ाकर गिर पड़ेंगे,
31 मगर यहोवा पर भरोसा रखनेवालों को नयी ताकत मिलती रहेगी।
वे उकाब की तरह पंख फैलाकर ऊँची उड़ान भरेंगे,+
वे दौड़ेंगे पर पस्त नहीं होंगे,
वे चलेंगे पर थकेंगे नहीं।”+