5 स्वर्ग में और धरती पर ईश्वर कहलानेवाले बहुत हैं,+ ठीक जैसे बहुत-से ईश्वर और प्रभु हैं भी 6 मगर असल में हमारे लिए एक ही परमेश्वर है+ यानी पिता,+ जिसकी तरफ से सब चीज़ें हैं और हम उसी के लिए हैं।+ एक ही प्रभु है यानी यीशु मसीह जिसके ज़रिए सब चीज़ें हैं+ और हम भी उसके ज़रिए हैं।