व्यवस्थाविवरण 3:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 ‘हे सारे जहान के मालिक यहोवा, तू अपने सेवक को अपनी महानता और अपना शक्तिशाली हाथ दिखाने लगा है।+ आसमान में या धरती पर क्या तुझ जैसा कोई ईश्वर है जो ऐसे शक्तिशाली काम कर सके?+ भजन 104:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 हे यहोवा, तेरे काम अनगिनत हैं!+ तूने ये सब अपनी बुद्धि से बनाया है,+धरती तेरी बनायी चीज़ों से भरपूर है।
24 ‘हे सारे जहान के मालिक यहोवा, तू अपने सेवक को अपनी महानता और अपना शक्तिशाली हाथ दिखाने लगा है।+ आसमान में या धरती पर क्या तुझ जैसा कोई ईश्वर है जो ऐसे शक्तिशाली काम कर सके?+
24 हे यहोवा, तेरे काम अनगिनत हैं!+ तूने ये सब अपनी बुद्धि से बनाया है,+धरती तेरी बनायी चीज़ों से भरपूर है।