भजन 93:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 तेरी राजगद्दी मुद्दतों पहले मज़बूती से कायम की गयी थी,+तू हमेशा से रहा है।+ यशायाह 40:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 क्या तू नहीं जानता? क्या तूने नहीं सुना? पृथ्वी की सब चीज़ों का बनानेवाला यहोवा, युग-युग का परमेश्वर है।+ वह न कभी थकता है न पस्त होता है,+उसकी समझ की थाह कोई नहीं ले सकता।+ हबक्कूक 1:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 हे यहोवा, तू हमेशा से वजूद में है,+हे मेरे परमेश्वर, मेरे पवित्र परमेश्वर, तू कभी नहीं मरता।*+ हे यहोवा, अपना फैसला सुनाने के लिए तूने उन्हें ठहराया है,हे मेरी चट्टान,+ हमें सज़ा देने* के लिए तूने उन्हें चुना है।+ 1 तीमुथियुस 1:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 युग-युग के राजा,+ अनश्वर,+ अदृश्य+ और एकमात्र परमेश्वर+ का आदर और उसकी महिमा हमेशा-हमेशा तक होती रहे। आमीन। प्रकाशितवाक्य 1:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा* परमेश्वर, “जो था, जो है और जो आ रहा है और जो सर्वशक्तिमान है”+ वह कहता है, “मैं ही शुरूआत हूँ और मैं ही अंत हूँ।”*+ प्रकाशितवाक्य 15:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+
28 क्या तू नहीं जानता? क्या तूने नहीं सुना? पृथ्वी की सब चीज़ों का बनानेवाला यहोवा, युग-युग का परमेश्वर है।+ वह न कभी थकता है न पस्त होता है,+उसकी समझ की थाह कोई नहीं ले सकता।+
12 हे यहोवा, तू हमेशा से वजूद में है,+हे मेरे परमेश्वर, मेरे पवित्र परमेश्वर, तू कभी नहीं मरता।*+ हे यहोवा, अपना फैसला सुनाने के लिए तूने उन्हें ठहराया है,हे मेरी चट्टान,+ हमें सज़ा देने* के लिए तूने उन्हें चुना है।+
17 युग-युग के राजा,+ अनश्वर,+ अदृश्य+ और एकमात्र परमेश्वर+ का आदर और उसकी महिमा हमेशा-हमेशा तक होती रहे। आमीन।
8 यहोवा* परमेश्वर, “जो था, जो है और जो आ रहा है और जो सर्वशक्तिमान है”+ वह कहता है, “मैं ही शुरूआत हूँ और मैं ही अंत हूँ।”*+
3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+