1 शमूएल 2:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 वह अपने वफादार लोगों के कदमों की रक्षा करता है,+मगर दुष्ट अँधेरे में खामोश कर दिए जाएँगे,+क्योंकि इंसान अपनी ताकत से जीत नहीं सकता।+ भजन 37:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 चाहे उसे ठोकर लगे, तो भी वह चित नहीं होगा,+क्योंकि यहोवा हाथ से* उसे थामे रहता है।+ भजन 121:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 वह तेरा पैर कभी फिसलने* न देगा।+ तेरी हिफाज़त करनेवाला परमेश्वर कभी नहीं ऊँघेगा। विलापगीत 3:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 यहोवा के अटल प्यार की वजह से ही हमारा अंत नहीं हुआ है,+उसकी दया कभी मिटती नहीं।+
9 वह अपने वफादार लोगों के कदमों की रक्षा करता है,+मगर दुष्ट अँधेरे में खामोश कर दिए जाएँगे,+क्योंकि इंसान अपनी ताकत से जीत नहीं सकता।+