-
यशायाह 10:1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 धिक्कार है उन पर जो ऐसे नियम बनाते हैं,
जिनसे दूसरों का नुकसान होता है,+
ऐसे आदेश जारी करते हैं,
जिनसे लोगों का जीना दूभर हो जाता है।
-
दानियेल 6:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 राज्य के सभी बड़े-बड़े अधिकारियों, प्रशासकों, सूबेदारों, ऊँचे ओहदे के अधिकारियों और राज्यपालों ने आपस में मशविरा करके तय किया है कि लोगों पर पाबंदी लगाने का एक शाही फरमान जारी किया जाए कि अगर 30 दिन तक कोई भी राजा को छोड़ किसी और देवता या इंसान से बिनती करे तो उसे शेरों की माँद में फेंक दिया जाएगा।+
-
-
-