1 राजा 21:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 फिर दो निकम्मे आदमी आए और नाबोत के सामने बैठ गए। वे सब लोगों के सामने नाबोत के खिलाफ यह गवाही देने लगे, “नाबोत ने परमेश्वर और राजा की निंदा की है!”+ इसके बाद नाबोत को शहर से बाहर ले जाया गया और उसे पत्थरों से मार डाला गया।+
13 फिर दो निकम्मे आदमी आए और नाबोत के सामने बैठ गए। वे सब लोगों के सामने नाबोत के खिलाफ यह गवाही देने लगे, “नाबोत ने परमेश्वर और राजा की निंदा की है!”+ इसके बाद नाबोत को शहर से बाहर ले जाया गया और उसे पत्थरों से मार डाला गया।+