भजन 100:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 जान लो* कि यहोवा ही परमेश्वर है।+ उसी ने हमें बनाया है और हम उसके हैं।*+ हम उसके लोग हैं, उसके चरागाह की भेड़ें हैं।+ मत्ती 4:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यीशु ने उससे कहा, “दूर हो जा शैतान! क्योंकि लिखा है, ‘तू सिर्फ अपने परमेश्वर यहोवा* की उपासना कर+ और उसी की पवित्र सेवा कर।’”+ प्रकाशितवाक्य 14:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 वह स्वर्गदूत बुलंद आवाज़ में कह रहा था, “परमेश्वर से डरो और उसकी महिमा करो क्योंकि उसके न्याय करने का वक्त आ गया है।+ इसलिए उस परमेश्वर की उपासना करो जिसने आकाश और धरती और समुंदर और पानी के सोते बनाए।”+
3 जान लो* कि यहोवा ही परमेश्वर है।+ उसी ने हमें बनाया है और हम उसके हैं।*+ हम उसके लोग हैं, उसके चरागाह की भेड़ें हैं।+
10 यीशु ने उससे कहा, “दूर हो जा शैतान! क्योंकि लिखा है, ‘तू सिर्फ अपने परमेश्वर यहोवा* की उपासना कर+ और उसी की पवित्र सेवा कर।’”+
7 वह स्वर्गदूत बुलंद आवाज़ में कह रहा था, “परमेश्वर से डरो और उसकी महिमा करो क्योंकि उसके न्याय करने का वक्त आ गया है।+ इसलिए उस परमेश्वर की उपासना करो जिसने आकाश और धरती और समुंदर और पानी के सोते बनाए।”+