-
उत्पत्ति 2:3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 परमेश्वर ने सातवें दिन पर आशीष दी और ऐलान किया कि यह दिन पवित्र है, क्योंकि इस दिन से परमेश्वर सृष्टि के सारे कामों से विश्राम ले रहा है। परमेश्वर ने अपने मकसद के मुताबिक जो-जो बनाना चाहा था उसकी सृष्टि कर ली थी।
-
-
गिनती 14:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 जिन लोगों ने मिस्र में और इस वीराने में अपनी आँखों से मेरी महिमा और मेरे चिन्ह देखे हैं+ और फिर भी बार-बार* मेरी परीक्षा लेते रहे+ और मेरी बात मानने से इनकार करते रहे,+ 23 वे उस देश को कभी नहीं देख पाएँगे जिसे देने के बारे में मैंने उनके पुरखों से शपथ खायी थी। हाँ, जितने लोग मेरी बेइज़्ज़ती करते हैं उनमें से कोई भी वह देश नहीं देख पाएगा।+
-