भजन 40:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 मैं तेरी नेकी की बातें अपने दिल में दबाकर नहीं रखता,मैं तेरी वफादारी का और तेरी तरफ से मिलनेवाले उद्धार का ऐलान करता हूँ। मैं तेरा अटल प्यार और तेरी सच्चाई बड़ी मंडली से नहीं छिपाता।”+ भजन 71:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 मैं तेरे नेक कामों का बखान करूँगा,+तू जो उद्धार दिलाता है उसका सारा दिन बखान करूँगा,इसके बावजूद कि वे इतने हैं कि उन्हें समझना* मेरे बस में नहीं।+ यशायाह 52:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 पहाड़ों पर उसके पाँव कितने सुंदर हैं जो खुशखबरी लाता है,+शांति का पैगाम सुनाता है,+अच्छी बातों की खुशखबरी लाता है,उद्धार का संदेश सुनाता है,जो सिय्योन से कहता है, “तेरा परमेश्वर राजा बन गया है।”+
10 मैं तेरी नेकी की बातें अपने दिल में दबाकर नहीं रखता,मैं तेरी वफादारी का और तेरी तरफ से मिलनेवाले उद्धार का ऐलान करता हूँ। मैं तेरा अटल प्यार और तेरी सच्चाई बड़ी मंडली से नहीं छिपाता।”+
15 मैं तेरे नेक कामों का बखान करूँगा,+तू जो उद्धार दिलाता है उसका सारा दिन बखान करूँगा,इसके बावजूद कि वे इतने हैं कि उन्हें समझना* मेरे बस में नहीं।+
7 पहाड़ों पर उसके पाँव कितने सुंदर हैं जो खुशखबरी लाता है,+शांति का पैगाम सुनाता है,+अच्छी बातों की खुशखबरी लाता है,उद्धार का संदेश सुनाता है,जो सिय्योन से कहता है, “तेरा परमेश्वर राजा बन गया है।”+