28 देश-देश के सभी घरानो, यहोवा का आदर करो,
यहोवा का आदर करो क्योंकि वह महिमा और ताकत से भरपूर है।+
29 यहोवा का नाम जिस महिमा का हकदार है वह महिमा उसे दो,+
भेंट लेकर उसके सामने आओ।+
पवित्र पोशाक पहने यहोवा को दंडवत करो।+
30 सारी धरती के लोगो, उसके सामने थर-थर काँपो!
पृथ्वी मज़बूती से कायम की गयी है, यह हिलायी नहीं जा सकती।+
31 आसमान मगन हो, धरती आनंद मनाए,+
राष्ट्रों में ऐलान करो, ‘यहोवा राजा बना है!’+
32 समुंदर और उसमें जो भी है, खुशी से गरजें।
मैदान और उनमें जो भी है, खुशियाँ मनाएँ।
33 जंगल के पेड़ भी यहोवा के सामने खुशी से जयजयकार करें,
क्योंकि वह धरती का न्याय करने आ रहा है।