निर्गमन 19:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 तीसरे दिन सुबह तेज़ गरजन होने लगा और बिजली चमकने लगी। पहाड़ पर एक घना बादल+ दिखायी दिया और नरसिंगे की ज़ोरदार आवाज़ सुनायी दी। छावनी में सब लोग डर के मारे थरथराने लगे।+ निर्गमन 19:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 सीनै पहाड़ धुएँ से ढक गया क्योंकि यहोवा आग में उस पर उतरा था।+ ऐसा धुआँ उठ रहा था जैसे भट्ठे में से उठता है और पूरा पहाड़ बुरी तरह काँपने लगा।+ भजन 77:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 तेरा गरजना+ रथ के पहियों की तेज़ घड़घड़ाहट जैसा था,बिजली के कौंधने से सारा जग* रौशन हो गया,+ज़मीन काँप उठी, डोलने लगी।+ भजन 104:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 वह धरती पर नज़र डालता है और वह काँप उठती है,वह पहाड़ों को छूता है और उनसे धुआँ निकलता है।+
16 तीसरे दिन सुबह तेज़ गरजन होने लगा और बिजली चमकने लगी। पहाड़ पर एक घना बादल+ दिखायी दिया और नरसिंगे की ज़ोरदार आवाज़ सुनायी दी। छावनी में सब लोग डर के मारे थरथराने लगे।+
18 सीनै पहाड़ धुएँ से ढक गया क्योंकि यहोवा आग में उस पर उतरा था।+ ऐसा धुआँ उठ रहा था जैसे भट्ठे में से उठता है और पूरा पहाड़ बुरी तरह काँपने लगा।+
18 तेरा गरजना+ रथ के पहियों की तेज़ घड़घड़ाहट जैसा था,बिजली के कौंधने से सारा जग* रौशन हो गया,+ज़मीन काँप उठी, डोलने लगी।+