भजन 34:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 बुराई से दूर हो जाओ और भले काम करो,+शांति कायम करने की खोज करो और उसमें लगे रहो।+ भजन 101:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 मैं अपनी आँखों के सामने कोई बेकार की* चीज़ नहीं रखूँगा। मैं उन लोगों के कामों से नफरत करता हूँ जो सही राह से भटक जाते हैं।+ मैं उनसे कोई नाता नहीं रखूँगा।* भजन 119:104 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 104 तेरे आदेशों की वजह से मैं समझ से काम लेता हूँ।+ इसीलिए मैं हर झूठी राह से नफरत करता हूँ।+ रोमियों 12:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 तुम्हारे प्यार में कपट न हो।+ बुरी बातों से घिन करो,+ अच्छी बातों से लिपटे रहो। इब्रानियों 1:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 तूने नेकी से प्यार किया और बुराई से नफरत की। इसीलिए परमेश्वर ने, हाँ, तेरे परमेश्वर ने तेरे साथियों से बढ़कर हर्ष के तेल से तेरा अभिषेक किया।”+
3 मैं अपनी आँखों के सामने कोई बेकार की* चीज़ नहीं रखूँगा। मैं उन लोगों के कामों से नफरत करता हूँ जो सही राह से भटक जाते हैं।+ मैं उनसे कोई नाता नहीं रखूँगा।*
9 तूने नेकी से प्यार किया और बुराई से नफरत की। इसीलिए परमेश्वर ने, हाँ, तेरे परमेश्वर ने तेरे साथियों से बढ़कर हर्ष के तेल से तेरा अभिषेक किया।”+