यशायाह 49:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 उसने कहा, “मैंने तुझे सिर्फ याकूब के गोत्रों को बहाल करने,इसराएल के बचे हुओं को वापस लाने के लिए अपना सेवक नहीं ठहराया,बल्कि राष्ट्रों के लिए रौशनी भी ठहराया है+कि उद्धार का मेरा संदेश पृथ्वी के छोर तक फैल सके।”+ प्रेषितों 28:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 इसलिए तुम जान लो कि परमेश्वर की तरफ से मिलनेवाले इस उद्धार का संदेश, गैर-यहूदियों के पास भेजा गया है+ और वे इसे ज़रूर सुनेंगे।”+ रोमियों 10:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 मगर मैं पूछता हूँ, क्या उन्होंने संदेश नहीं सुना? बेशक सुना क्योंकि लिखा है, “संदेश सुनानेवालों की आवाज़ सारी धरती पर गूँज उठी और उनका संदेश धरती के कोने-कोने तक पहुँचा।”+
6 उसने कहा, “मैंने तुझे सिर्फ याकूब के गोत्रों को बहाल करने,इसराएल के बचे हुओं को वापस लाने के लिए अपना सेवक नहीं ठहराया,बल्कि राष्ट्रों के लिए रौशनी भी ठहराया है+कि उद्धार का मेरा संदेश पृथ्वी के छोर तक फैल सके।”+
28 इसलिए तुम जान लो कि परमेश्वर की तरफ से मिलनेवाले इस उद्धार का संदेश, गैर-यहूदियों के पास भेजा गया है+ और वे इसे ज़रूर सुनेंगे।”+
18 मगर मैं पूछता हूँ, क्या उन्होंने संदेश नहीं सुना? बेशक सुना क्योंकि लिखा है, “संदेश सुनानेवालों की आवाज़ सारी धरती पर गूँज उठी और उनका संदेश धरती के कोने-कोने तक पहुँचा।”+