भजन 17:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 तूने मेरा दिल जाँचा, रात के वक्त मुझे परखा,+तूने मुझे शुद्ध किया है,+तू पाएगा कि मैंने कोई साज़िश नहीं की,न ही अपने मुँह से कोई पाप किया। भजन 26:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 हे यहोवा, मुझे परखकर देख, मुझे कसौटी पर कस,मेरे दिल को और गहराई में छिपे विचारों* को शुद्ध कर।+
3 तूने मेरा दिल जाँचा, रात के वक्त मुझे परखा,+तूने मुझे शुद्ध किया है,+तू पाएगा कि मैंने कोई साज़िश नहीं की,न ही अपने मुँह से कोई पाप किया।