-
दानियेल 9:20, 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 मैं प्रार्थना कर रहा था और अपना और अपने लोगों का पाप कबूल कर रहा था और अपने परमेश्वर यहोवा से उसके पवित्र पहाड़+ की खातिर रहम की भीख माँग रहा था। 21 हाँ, मैं प्रार्थना कर ही रहा था कि जिब्राईल नाम का आदमी,+ जिसे मैंने पहले दर्शन में देखा था,+ मेरे पास आया। उस वक्त मैं बहुत पस्त हो चुका था और शाम का चढ़ावा अर्पित करने का समय हो रहा था।
-