-
भजन 8:3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 जब मैं आसमान को निहारता हूँ जो तेरी हस्तकला है,
जब मैं चाँद-सितारों को देखता हूँ जो तेरी रचना हैं,+
-
यशायाह 48:13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
मेरे बुलाने पर वे एक-साथ मेरे सामने हाज़िर हो जाते हैं।
-
-
इब्रानियों 1:10-12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 और यह, “हे प्रभु, तूने शुरूआत में पृथ्वी की बुनियाद डाली थी, आकाश तेरे हाथ की रचना है। 11 वे तो नाश हो जाएँगे, मगर तू सदा कायम रहेगा। एक कपड़े की तरह वे सब पुराने हो जाएँगे 12 और तू उन्हें ऐसे लपेटकर रख देगा जैसे एक चोगे को, हाँ, एक कपड़े को लपेटकर रख दिया जाता है। वे बदल दिए जाएँगे। मगर तू हमेशा से जैसा था वैसा ही है, तेरी उम्र के साल कभी खत्म न होंगे।”+
-
-
-