एज्रा 9:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 तूने हमें अपने बुरे कामों और पापों का सिला दिया है। मगर हम जितनी बड़ी सज़ा पाने के लायक थे, तूने हमें उससे कम ही सज़ा दी+ और हमें छुड़ाया।+ भजन 130:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 हे याह,* अगर तू हमारे गुनाहों पर ही नज़र रखता,*तो हे यहोवा, तेरे सामने कौन खड़ा रह सकता?+ यशायाह 55:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 दुष्ट इंसान अपनी दुष्ट राह छोड़ दे,+बुरा इंसान अपने बुरे विचारों को त्याग दे।वह यहोवा के पास लौट आए जो उस पर दया करेगा,+हमारे परमेश्वर के पास लौट आए क्योंकि वह दिल खोलकर माफ करता है।+
13 तूने हमें अपने बुरे कामों और पापों का सिला दिया है। मगर हम जितनी बड़ी सज़ा पाने के लायक थे, तूने हमें उससे कम ही सज़ा दी+ और हमें छुड़ाया।+
7 दुष्ट इंसान अपनी दुष्ट राह छोड़ दे,+बुरा इंसान अपने बुरे विचारों को त्याग दे।वह यहोवा के पास लौट आए जो उस पर दया करेगा,+हमारे परमेश्वर के पास लौट आए क्योंकि वह दिल खोलकर माफ करता है।+